पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी और 26/11 हमले के अहम गवाह डेविड कोलमेन हेडली ने शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत के समक्ष दावा किया है कि उसने अमेरिका में शिवसेना के लिए चंदा जुटाने की खातिर एक कार्यक्रम की व्यवस्था की थी और उसकी योजना तत्कालीन पार्टी सुप्रीमो बाल ठाकरे को उस आयोजन में बुलाने की थी। हेडली ने अदालत को बताया कि बचपन से ही उसमें भारत और भारतीयों के प्रति नफरत पैदा हो गई थी और तब से ही वह ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना चाहता था। उसने यह भी कहा कि जब मेरे पिता की मौत हुई थी, तब 26 दिसंबर, 2008 को पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी मेरे घर आए थे।